गिरडीह, अगस्त 3 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बाकीकला गांव में शनिवार शाम वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गई। अचानक हुए बच्चे की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया। मृतक बच्चा कमरुल अंसारी का 5 वर्षीय पुत्र हषुल अंसारी है। जानकारी के अनुसार, कमरुल अंसारी के दो पुत्र तालाब नहाने गया था। इसी क्रम में वज्रपात में कमरुल अंसारी का छोटा पुत्र चपेट में आ गया और वह बुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...