भागलपुर, नवम्बर 10 -- बांका। अमरपुर विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इस सीट से कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं और सभी ने प्रचार के अंतिम चरण तक पूरी ताकत झोंक दी। अब उनके भाग्य का फैसला मंगलवार को होना है। अमरपुर विधानसभा में करीब तीन लाख मतदाता अपने वोट के माध्यम से प्रतिनिधि चुनेंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सामान्य से लेकर संवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती होगी। चुनाव प्रचार के दौरान सड़कों, चौक-चौराहों और गांवों में माहौल गर्म रहा। अब प्रत्याशी बूथ प्रबंधन और मतदाताओं से संपर्क पर फोकस कर रहे हैं। लोग विकास, सड़क, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों को लेकर मतदान को तैयार दिखाई दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...