अररिया, जून 10 -- बांका। पुलिस की सख्त रात्रि गश्ती के दौरान बौंसी थाना क्षेत्र के भीखा गांव में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 109 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भीखा गांव में एक व्यक्ति शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए बौंसी थाने की टीम ने मौके पर छापेमारी की, जहां 109 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब को मौके से जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...