अररिया, जून 10 -- अमरपुर (बांका)। अमरपुर प्रखंड के तीन पंचायत मुखिया हाल ही में हैदराबाद से विशेष प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं। यह प्रशिक्षण ग्रामीण विकास के विभिन्न मॉडल, तकनीकी नवाचार एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आयोजित किया गया था। मुखिया प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्होंने हैदराबाद में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में पंचायतों में विकास कार्यों को तेज करने, संसाधनों के कुशल उपयोग और पारदर्शिता लाने के उपायों की गहन जानकारी प्राप्त की। साथ ही अन्य राज्यों में लागू किए गए सफल मॉडल का अध्ययन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...