बक्सर, अगस्त 16 -- बक्सर। रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत 14 अगस्त को अंकित रौशन व प्रिंस कुमार द्वारा बिहार के बांका से यूपी के वाराणसी तक 500 किमी तक बाइक यात्रा पर निकाली गई। यात्रा का उद्देश्य रक्तदान के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को तोड़ना और लोगों को प्रेरित करना कि वे साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करें। इस यात्रा के दौरान 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काशी पहुंच कर दोनों स्वयं रक्तदान भी किया। यह रक्तदान राष्ट्र के उन वीरों को समर्पित करेंगे। जिन्होंने हमारे देश की आज़ादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था। इस मौके पर शुक्रवार को महर्षि विस्वामित्र की तपोभूमि और मर्यादा पुरषोतम श्रीराम की शिक्षास्थली बक्सर में पधारे रक्तवीरो का स्वागत ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन दोनॉटिंग ब्लड, इंडियन एक्स सर्विसमैन मोमेंट और मां तपेश...