बांका, अप्रैल 17 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। बांका सांसद गिरधारी यादव का बुधवार को प्रखंड के पथरा गांव में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हुए उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।और नागरिक अभिनंदन की अध्यक्षता जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता घनश्याम मंडल के द्वारा की गई ।उन्होंने अपने अध्यकक्षीय भाषण में सांसद श्री यादव का स्वागत करते हुए उन्हें बूके और अंगवस्त्र सौंपकर उन्हें सम्मानित किया ।इस मौके पर कई वरिष्ठ ग्रामीणों ने भी संसद को अंगवस्त्र और बुके देकर उन्हें सम्मानित किया।साथ ही ग्रामीणों ने अपने संवाद के दौरान संसद से पथरा गांव पहुंचने के क्रम में मुख्य मार्ग पर अंबेडकर द्वार के निर्माण के साथ-साथ जगधात्री मंदिर परिसर में रंगमंच के निर्माण के अलावे सत्संग भवन परिसर में एक अतिथि गृह के निर्माण की मांग की ।इसके अलावा ग्रामीणों की बड़ी मांग थी कि कव...