भागलपुर, अगस्त 30 -- बांका। निज प्रतिनिधि सुईया थाना क्षेत्र के ओझाबथान गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन बांका सांसद गिरधारी यादव करेंगे। इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। टूर्नामेंट में आसपास के कई गांवों की टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजन समिति ने बताया कि इस तरह के खेलकूद कार्यक्रम से युवा वर्ग में खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा। सांसद के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...