भागलपुर, अप्रैल 12 -- बांका । हिन्दुस्तान टीम जिले सहित आसपास के ग्रामीण व शहरी इलाकों में आज हनुमान जयंती की पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। खासकर हनुमान मंदिरों और श्रीराम मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। बांका शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों तथा नगर परिषद क्षेत्र के अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दर्शन लाभ ले रहे हैं। मंदिरों को फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्सव का माहौल बना हुआ है। शहर के अलावा शंभूगंज, रजौन, बाराहाट, बेलहर, चांदन, कटोरिया सहित ग्रामीण इलाकों में भी हनुमान जयंती को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। विभिन्न सामाजिक व...