बांका, जून 1 -- बांका। वरीय संवाददाता बांका सदर अस्पताल में इलाज कराने आए एक नावालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सदर अस्पताल के वार्ड सहायक मो. एनुल(53 वर्ष, पिता मो इदरीश, घर चेफुल, थाना मांझी, जिला सारण छपरा) को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर बताया गया है कि शनिवार को शंभूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला अपनी 13 वर्षीय पुत्री को लेकर बांका सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंची थी। महिला अपनी पुत्री को ओपीडी में बैठकार कुछ काम से बाहर चली गई। इसी दौरान अस्पताल में कार्यरत वार्ड सहायक मो. एनुल उक्त बच्ची के साथ छेड़खानी करने लगा। बच्ची ने जब इसका विरोध करते हुए चिल्लाया तो अस्पताल में उपस्थित अन्य लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी उपेन्द्र न...