बांका, सितम्बर 16 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सडकों पर लगातार बढते वाहनों ध्वनी प्रदूषण का भी ग्राफ बढ रहा है। जो लोगों के बहरेपन की वजह बन रही है। जिसका असर वयस्कों के साथ ही बच्चों पर भी पड रहा है। जिससे स्कूलों में श्रवण बधिर बच्चों की तादाद बढती जा रही है। इससे निपटने के लिए राज्य सरकार कई स्तरों पर कार्य कर रही है। सूबे में बांका सहित 12 जिलों के बच्चों व वयस्कों में तेजी से अनुवांशिक बहरापन की बीमारी हो रही है। इसको लेकर इन जिलों में बधिरता निवारण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसमें बांका के अलावे बक्सर, गया, गोपालगंज, जमुई, कैमूर, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, रोहतास, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिला शामिल हैं। जिसे राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। वहीं, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों के एनसीडीओ से उनके जिले ...