बांका, जुलाई 16 -- बांका। वरीय संवाददाता एक ओर जहां बांका जिला विभिन्न योजनाओं और प्रशासनिक उपलब्धियों के जरिए प्रदेश में पहचान बना रहा है, वहीं दूसरी ओर बांका शहर की बुनियादी समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई हैं। यहां हल्की सी बारिश होते ही पूरा शहर मानो थम जाता है। सड़कों पर पानी बहने लगता है, मोहल्लों में गलियां डूब जाती हैं और मुख्य चौराहे तालाब में तब्दील हो जाते हैं। इन हालातों में लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। शहर की जलनिकासी व्यवस्था इतनी जर्जर और अव्यवस्थित है कि कुछ मिनटों की बारिश में ही जनजीवन थम जाता है। चाहे वह विजयनगर चौक हो, आरएमके मैदान, डाइट परिसर या शहर के आवासीय कई वार्ड के कई मोहल्ले सब एक जैसे हालात से गुजरते हैं। सोमवार की रात से हो रही बारिश के बाद मंगलवार को शहर के प्रमुख स्थानों की कुछ ऐसी ही हालात...