बांका, नवम्बर 16 -- बांका, निज संवाददाता। बांका शहर में रविवार की शाम अचानक लगा भीषण जाम लोगों के लिए बड़ी परेशानी लेकर आया। शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाले शिवाजी चौक पर शुरू हुआ जाम देखते ही देखते कई इलाकों तक फैल गया, जिससे वाहन चालकों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा। कामकाज से लौट रहे लोग,मार्केट से घर की ओर जा रहे खरीददार तथा स्कूली बच्चों के साथ लौट रहे अभिभावक सभी इस अव्यवस्था का खामियाजा भुगतते दिखे। शाम करीब 6 बजे के आसपास लगा यह जाम शिवाजी चौक से लेकर शास्त्री चौक तक लंबी कतार के रूप में दिखाई दिया। वहीं दूसरी ओर, पश्चिम दिशा में पुरानी ठाकुरबाड़ी तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। स्थिति इतनी खराब थी कि वाहन इंच-इंच करके आगे बढ़ रहे थे। उधर अलीगंज मार्ग की ओर जाने वाली सड़क पर भी डोकानिया मार्केट तक वाहनों की लंबी कतार लगी रह...