बांका, अक्टूबर 4 -- बांका, निज संवाददाता। शहर के कई मोहल्लों में जलजमाव की समस्या लगातार बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। बरसात के दिनों में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण यह समस्या और गंभीर हो जाती है। शहर के विजयनगर चौक, शिवाजी चौक, गांधी चौंक, शास्त्री चौक, मुख्य बाजार सहित कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के बाद ही सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं। इससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में अब तक व्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण नहीं हुआ है। नतीजतन बारिश का पानी घंटों और कई बार दिनों तक मोहल्लों और बाजार की सड़कों पर जमा रहता है। गंदा पानी जमा रहने से लोगों को बदबू और मच्छरों के प्रकोप का भी सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों, ...