बांका, जुलाई 23 -- बांका, निज संवाददाता। बांका शहर के विभिन्न मोहल्लों में सोमवार को बिजली की आंख-मिचौली ने लोगों को दिनभर परेशान रखा। भीषण उमस और बार-बार बाधित हो रही विद्युत आपूर्ति के कारण आमजन बेहाल नजर आए। कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रही, जिससे लोग गर्मी और उमस से जूझते रहे।शहर के मोहल्लों जैसे कि अलीगंज रोड, जगतपुर,कचहरी चौक, विजयनगर और डोकानियां मार्केट क्षेत्र के साथ करहरिया में बार-बार बिजली कटौती की शिकायतें मिलीं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह से ही बिजली आ-जा रही थी, जिससे ना केवल घरेलू कामकाज प्रभावित हुआ बल्कि बच्चों,बुजुर्गों और बीमार लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी।दिनभर उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही थी। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापम...