बांका, मई 25 -- बांका। कार्यालय संवाददाता अब बांका नगर परिषद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर अब 'तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों की कड़ी निगरानी रहेगी। नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्ताव के बाद इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। सुरक्षा दृष्टिकोण से कुल 92 कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनमें अत्याधुनिक पीटीजेड (पैन-टिल्ट-जूम) कैमरे भी शामिल हैं। ये कैमरे 360 डिग्री में घूमकर हर गतिविधि को रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं। इनका इंस्टॉलेशन शहर के 23 महत्वपूर्ण स्थानों पर किया जा रहा है। खास बात यह है कि पीटीजेड कैमरे संदिग्ध गतिविधियों पर ज़ूम करके लाइव फुटेज उपलब्ध कराते...