बांका, नवम्बर 25 -- बांका। एक संवाददाता भाजपा नगर-मंडल कार्यालय में बुधवार को एक विशेष उत्सव का माहौल देखने को मिला, जहां बांका विधानसभा से सातवीं बार प्रचंड बहुमत से जीतकर लौटे पूर्व मंत्री एवं विधायक रामनारायण मंडल के सम्मान में अभिनंदन-सह-सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंडल का सौ से अधिक उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत के क्रम में कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया तथा पूरा कार्यालय "जय भाजपा", "जय रामनारायण मंडल" के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के मंच पर पहुँचने के बाद कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर विधायक का अभिनंदन किया। इसके बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए रामनारायण मंडल ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं, बल्कि "हर...