बांका, जुलाई 20 -- बांका। एक संवाददाता शनिवार सुबह बांका रेलवे स्टेशन परिसर में लगभग पांच वर्षीय एक बालक मिला, जिसने अपना नाम "भरूच" उर्फ राहुल बताया। स्टेशन मास्टर ने बालक को देखकर तुरंत विभागीय पदाधिकारियों और चाइल्डलाइन, बांका को सूचना दी। बालक से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके पिता का नाम बिन्दो है, जो मालदा रेलवे स्टेशन के पास चटाई बेचते हैं। मां स्वर्गीय संतानो का देहांत हो चुका है, जबकि परिवार में एक भाई पंडित और बहन शिवानी हैं। राहुल ने अपना पता मालदा रेलवे स्टेशन के आसपास बताया। चाइल्डलाइन टीम ने बच्चे को रेस्क्यू कर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराई। बाद में उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के आदेश पर बच्चे को फिलहाल विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बांका में रखा गया है। अधिकारियों ने बच्चे के परिवार को ढ...