बांका, फरवरी 15 -- बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि अब बांका रेलवे जंक्शन यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार की कवायद तेज कर दी गई है। वर्ष 2025 के मार्च तक एक ओर जहां स्टेशन नए लुक में दिखेगा। वहीं दूसरी ओर जीर्णोद्धार कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसी कड़ी में स्टेशन पर एस्केलेटर लगाया जाएगा। इसके लिए कार्य प्रारंभ होने वाला है। बता दें कि, अमृत स्टेशन योजना अंतर्गत रेलवे स्टेशनों का पूर्ण विकास कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत बांका रेलवे स्टेशन पर भी सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्य कराया जा रहा है। इसके तहत रेलवे स्टेशन पर प्लास्टर आदि का कार्य शुरू हो चुका है। परिसर को और सुंदर बनाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर एक एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) बनाया जाएगा। बता दें कि, प्लेटफार्म संख्या-1 पर ऊपरगामी पुल औ...