बांका, मई 16 -- पंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधि। बुधवार की रात शराब तस्करी के खिलाफ अभियान में पंजवारा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारी मात्रा में विदेशी शराब से लदे एक स्कॉर्पियो को बरामद किया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गोड्डा से शराब तस्कर एक स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर गुजरने वाले हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अपर अध्यक्ष मुकलेश कुमार, एसआई विमलेश कुमार सहित पुलिस बल के जवान चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच-पड़ताल करने लगे। इसी दौरान एक तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो वाहन को रुकने का इशारा किया तो उसने गाड़ी को नहीं रोका। इसके बाद पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो को पीछा किया जाने लगा तो...