बांका, मई 6 -- बांका। कार्यालय संवाददाता बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान मुख्य सड़क के पास घुटिया मोड़ पर हुई कथित लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि लूट की यह घटना फर्जी थी और कथित पीड़ित ने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया था। पुलिस ने 16 हजार रूपया बरामद करते हुए कथित पीड़ित सुनील कुमार चौधरी व उसके भतीजा व भगिना को गिरफ्तार किया है। सोमवार को बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 02 मई की शाम करीब 5 बजे सूचना कटोरिया थाना के मनियां निवासी सुनील कुमार चौधरी(पिता स्व आनंदी प्रसाद चौधरी) द्वारा मिली कि दोमुहान मुख्य सड़क के पास वह जब बैंक से 4.66 लाख रुपये लेकर जा रहा था तभी चार बदमाशों ने हथियार के बल पर उससे रूपया लूट लिया। सुनील सीएसपी संचालक है। ...