बांका, सितम्बर 29 -- बांका, निज संवाददाता। बांका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक बांका के आदेशानुसार फरार एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम ने छापेमारी कर 45 वर्षीय जगदंबी पंजीयारा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव का निवासी है। उस पर दर्ज कई संगीन मामलों को देखते हुए पुलिस विभाग ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। बांका पुलिस कप्तान उपेंद्रनाथ वर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 27 सितंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव से इनामी अभियुक्त को दबोचा गया। इस दौरान अभियुक्त किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में था। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है। वह अमरपुर, फुल्लीडुमर और कटोरिया थाना ...