बांका, मई 18 -- बांका। कार्यालय संवाददाता बांका पुलिस को शुक्रवार की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने हत्या सहित कई कांडों के आरोपी कुख्यात बदमाश नवल पंजियारा को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। नवल पंजियारा पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा है। वह पुलिस के टॉप बदमाशों की सूची में शामिल रहा है। वह हत्या सहित कई मामलों में विगत दस वर्षो से फरार चल रहा था। इस संबंध में पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि बांका जिला अन्तर्गत फुल्लीडुमर ओपी क्षेत्र के नगरडीह गांव में दो पक्षो के बीच जमीन विवाद को लेकर वर्षों से से विवाद होता रहा है। जहां वर्ष 2015-2017 में कई लोगों की हत्याएं भी हो चुकी है। जिसमें नवल पंजियारा (पे-स्व० महेन्द्र पंजियारा, ग्राम नगरडीह थाना-फुल्लीडुमर, जिला बांका) का नाम भी शामिल रहा है। नवल...