बांका, मई 18 -- बौंसी(बांका)। निज संवाददाता बौंसी पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने करीब 25 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ तीन अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार शराब तस्करों में दो राजस्थान एवं एक पंजाब का रहने वाला बताया गया है। इसकी जानकारी देते हुए बौंसी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि शनिवार को बौंसी पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लेकर जाने वाले हैं। इसके बाद बिहार झारखंड सीमा पर भलजोर बार्डर पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अनि विनय कांत, सिपाही चंदन कुमार, भोला कुमार एवं दयाराम यादव वाहनों की जांच करने लगे। इसी दौरान एक कार पर शराब तीन तस्करों को पकड़ा गया। ये लोग शराब वाहन के लाईनर थे उनकी निशानदेही पर यु...