भागलपुर, अगस्त 2 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता प्रोत्साहन योजना के तहत हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की सुविधा को लेकर शनिवार को बिजली विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने आम जनता को योजना के लाभ, शर्तों और प्रक्रिया की जानकारी दी। अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को बताया गया कि जिन घरेलू उपभोक्ताओं की मासिक खपत 125 यूनिट या उससे कम है, उन्हें सरकार की ओर से मुफ्त बिजली दी जा रही है। यह योजना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवाना और नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करना जरूरी है। जागरूकता अभियान के तहत कर्मियों ने नगर के विभिन्न वार्डों, बाजार इलाकों और ग्रामीण...