बांका, अगस्त 10 -- बांका, निज संवाददाता। बांका पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी ब्रजेश यादव को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। ब्रजेश यादव( पिता स्व. सचिदानंद यादव, ग्राम बरमसिया, थाना अमरपुर) का निवासी है। उस पर अमरपुर थाना में चार गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। बताया जा रहा है कि वह शनिवार को किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रजेश यादव अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको से कासपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर आने वाला है। सूचना के आधार पर एसटीएफ और अमरपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने घेराबंदी कर ब्रजेश यादव को मौके पर दबो...