बांका, अक्टूबर 4 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। प्रदेश का बांका जिला शुक्रवार सुबह से ही रिमझिम फुहारों और घने बादलों की चादर से ढका रहा। जिससे पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस से बेहाल लोगों के लिए यह बारिश किसी राहत से कम नहीं रही। मौसम के इस खुशनुमा बदलाव ने जहां लोगों को सुकून दिया, वहीं किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान बिखर गई। सुबह करीब 5 बजे से ही आसमान में घने बादल छा गए थे। सूरज की किरणें मानो बादलों के पीछे छिप गईं हो और हल्की-हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, बारिश की रफ्तार भी तेज होती गई। हालांकि, यह तेज बारिश ज्यादा देर नहीं चली, लेकिन रुक-रुक कर पूरे दिन रिमझिम फुहारें गिरती रहीं, जिससे तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली। वहीं बारिश सी जनजीवन भी अस्त व्यस्त रहा। जबकि बारिश के चलते शहर के सड़कों व चौक चौराहे पर ...