बांका, जुलाई 24 -- बांका, निज संवाददाता। बुधवार को जिले के कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का आयोजन कड़ी निगरानी और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी पदाधिकारी के अनुसार इस परीक्षा में कुल 3954 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन केवल 3148 परीक्षार्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। इस प्रकार 806 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। प्रशासन ने परीक्षा को कदाचारमुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष से लगातार सभी केंद्रों की निगरानी होती रही। परीक्षा के दौरान कथाचार या किसी अन्य गड़बड़ी की कोई घटना सामने नहीं आई। कदाचार के आरोप में किसी भी अभ्यर्थी को निष्कासित नहीं किय...