भागलपुर, नवम्बर 10 -- बांका। भोजपुरी सुपरस्टार एवं उत्तर-पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज बांका में एनडीए समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में भव्य रोड शो निकाला। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरते हुए तिवारी ने आम जनता से समर्थन की अपील की। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हाथ में पार्टी के झंडे, नारेबाजी और ढोल-नगाड़ों की धुन से पूरा माहौल चुनावी रंग में डूबा रहा। मनोज तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के विकास, रोजगार और शिक्षा से जुड़े मुद्दे एनडीए की प्राथमिकता हैं और जनता के समर्थन से इन्हें गंभीरता से लागू किया जाएगा। वहीं विभिन्न स्थानों पर लोगों ने फूलमाला और जयकारों से उनका स्वागत किया। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल सतर्क रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...