भागलपुर, मई 14 -- बांका। हिटी बांका थाना क्षेत्र के डुबोनी मोर के समीप बुधवार की सुबह किसी अज्ञात वाहन के धक्का से एक बाइक सवारी युवक के मौके पर मौत हो गई मृतक युवक बांका थाना क्षेत्र के इंद्रसेन गांव का रहने वाला अक्षय कुमार (22) बताया गया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अक्षय बुधवार की सुबह बाइक से अपनी बहन के घर जा रहा था। इसी दौरान डुबोनी मोर के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया तथा दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया इस दुर्घटना में अक्षय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...