बांका, अक्टूबर 29 -- बांका, निज संवाददाता। जिले का सड़क नेटवर्क अब भी विकास की राह में पीछे है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, बांका जिले में प्रति लाख की आबादी पर औसतन लगभग 135 किलोमीटर सड़क नेटवर्क उपलब्ध है, जबकि राष्ट्रीय औसत करीब 190 किलोमीटर प्रति लाख आबादी है। यानी बांका राष्ट्रीय स्तर पर करीब 55 किलोमीटर प्रति लाख आबादी के हिसाब से पीछे है। अगर पड़ोसी राज्यों की तुलना की जाए तो झारखंड में यह औसत लगभग 170 किलोमीटर, जबकि पश्चिम बंगाल में 185 किलोमीटर है। बिहार औसत रूप से अभी 150 किलोमीटर प्रति लाख आबादी के आसपास है, जिससे बांका भी नीचे की श्रेणी में आता है। यह स्थिति जिले के ग्रामीण इलाकों की विकास गति को प्रभावित कर रही है। ग्रामीण सड़कों का जाल कई जगहों पर अधूरा पड़ा है। विशेषकर धोरैया, कटोरिया, चांदन और बेलहर प्रखंड के कई गांव आज भी पक...