बांका, जुलाई 1 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया - देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी मोड़ के पास सोमवार सुबह करीब 6 बजे कांवरियों से भरी एक ऑटो पलटी मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक कांवरिया की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के साहेपुर कमाल थाना क्षेत्र के सरवाना गांव निवासी स्व रामजी साह के पुत्र राजू कुमार साह (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वे अपने पुत्र, पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के साथ सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार मृतक सहित 8 कांवरिया श्रद्धालु बेगूसराय से ही ऑटो रिजर्व कर बाबाधाम की यात्रा में निकले थे। सोमवार सुबह करीब 3 बजे सुल्तानगंज से जल लेकर सभी ऑटो द्वारा बाबाधाम जा रहे थे। इसी दौरान देवासी मोड़ के पास सड़क पर अचानक ...