बांका, सितम्बर 7 -- बांका। नगर प्रतिनिधि बांका जिलेभर में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर्व भक्तिभाव से मनाया गया। जगह जगह पूजा अर्चना आयोजित कर लोगों ने कथा सुनी। शहर के विजयनगर राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में श्रद्धा और उल्लास के साथ अनन्त चतुर्दशी पर्व मनाया गया। विजयनगर स्थित परसन साह-तुलसी साह ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण पूजा सामग्री के साथ शामिल हुए और भगवान के चरणों में नमन किया। मान्यता है कि अनन्त का डोर बांह में बाँधने और संयमित जीवन जीने से भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है तथा गृहस्थ जीवन सुख-शांति से व्यतीत होता है। इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...