बांका, अप्रैल 27 -- बांका। नगर प्रतिनिधि जिले में शनिवार को प्रचंड गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिनभर तीखी धूप और लू जैसे हालात के चलते तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। गर्मी के इस तांडव से जनजीवन प्रभावित रहा और लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हो गए। तेज गर्मी के चलते सड़कों पर लोगों की आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में कम रही। जो लोग बाहर निकले भी, वे सिर पर कपड़ा ढंककर और पानी की बोतल साथ लेकर चले। दोपहर के समय अधिकतर लोग छांव की तलाश में नजर आए। बाजारों में भी भीड़ अपेक्षाकृत कम रही। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पेड़ों की छांव, मंदिर परिसर, सार्वजनिक शीतल स्थल या दुकानों के बाहर लगे कूलर-पंखों के पास बैठते देखे गए। जगह-जगह नींबू पानी, ठंडा शरबत और आइसक्रीम की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच मौसम विभाग ने राहत की उ...