बांका, जुलाई 26 -- बाराहाट(बांका), निज प्रतिनिधि बाराहाट मुख्य बाजार में गुरुवार देर रात पांच हथियारबंद अपराधियों ने एक जेवरात कारोबारी के घर पर धावा बोलकर तकरीबन 75 लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली। घटना के बाद पूरे बाजार में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में हैं। जानकारी के मुताबिक, यह वारदात बीती रात करीब 12:30 बजे हुई। ओमप्रकाश चौधरी के घर में पांच अपराधी दीवार फांद कर दाखिल हुए और तिजोरी तोड़कर उसमें रखी नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गए। घर के लोग शोरगुल सुनकर जाग गए और लुटेरों का पीछा किया, लेकिन अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग की, जिसके बाद वे भाग निकले। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और देखते ही देखते मामला पूरे बाजार में चर्...