बांका, जुलाई 14 -- बांका। हिन्दुस्तान टीम रविवार दोपहर बाद जिले में हुए तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात की चपेट में आने से जहां चार लोगों की मौत हो गई वहीं सीवान के एक कांवरिया बालक सहित कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बांका, अमरपुर, फुल्लीडुमर व बेलहर प्रखंड क्षेत्र में हुआ। बेलहर में एक पशु की भी ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई। बांका थाना के गोहकारा में वज्रपात से एक 12 वर्षीय बच्ची करीना कुमारी की मौत हो गई। जबकि कझिया गांव निवासी रानी देवी, जोगडीहा निवासी कारू देवी, सुशीला देवी भी वज्रपात से जख्मी हो गई। जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। करीना अपने मवेशी को खोजने बहियार गई थी इसी दौरान ठनका की चपेट में आ गई। रानी देवी अपने दरवाजे पर बैठी थी इसी दौरान चपेट में आई जबकि अन्य देा महिला खेत में काम करने के कारण चपेट में आ...