बांका, जुलाई 23 -- बौंसी(बांका)। निज संवाददाता बौंसी के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के झालर गांव में मंगलवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से जहां एक किशोर व एक युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। मृतक व घायल झालर गांव के ही रहने वाले बताए गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को खेत में काम कर रहे तीन लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे कि अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ। इस घटना में बौसी थाना क्षेत्र के शिवनारायण यादव का पुत्र अरविंद यादव(22) और सुचित कुमार का पुत्र बबलू कुमार(12) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गांव के देवेंद्र यादव का 28 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बंधुआ कुरावा थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, बौसी प्र...