बांका, जुलाई 16 -- बांका। एक संवाददाता सोमवार देर रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने बांका जिले को एक बार फिर पूरी तरह भिगो दिया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हर ओर पानी ही पानी नजर आया। मंगलवार को भी पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे मौसम तो खुशनुमा हो गया लेकिन आम जनजीवन थोड़ा प्रभावित हुआ। बारिश के कारण मंगलवार सुबह के समय शहर की बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। जिससे स्कूल, दफ्तर और अन्य जरूरी कामों पर असर पड़ा। बिजली कटने से मोबाइल टावरों की सेवा भी कुछ जगहों पर प्रभावित हुई। बिजली नहीं रहने के कारण पानी के लिए भी लोगों को परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह सिलसिला अगले 24 घंटे तक जारी रह सकता है। लगातार हो रही रिमझिम बारिश से तापमान में गिरावट आई है और गर्मी व उमस से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली है। किसानों के लिए यह ब...