भागलपुर, अगस्त 9 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शनिवार को जिले के विभिन्न गांवों व कस्बों में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक यह त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही बहनों ने थाली सजाकर भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनके सुख-समृद्धि व दीर्घायु की कामना की। बदले में भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर जीवनभर रक्षा का वचन दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खासा उत्साह देखा गया। बाजारों में मिठाइयों व सजावटी वस्तुओं की खूब खरीदारी हुई। पूरे जिले में भाई-बहन के स्नेह व प्रेम से ओतप्रोत माहौल बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...