बांका, सितम्बर 6 -- बांका,निज संवाददाता। बांका शहर के जगतपुर में बने सिंचाई विभाग के आईबी के पीछे सिंचाई विभाग के ही खंडहर हो चुके भवनों के समीप एक युवक का शव शुक्रवार को गड्ढे से बरामद हुई है। मृतक युवक की पहचान जगतपुर मुहल्ले के ही अंकित कुमार झा(22) के रूप में हुई है,जो बचपन से ही अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई लिखाई करता था। युवक अंकित का पैतृक घर मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना के बेलारी गांव है। अंकित अपने पिता संजय झा और माता गुड़िया देवी का छोटा बेटा है, युवक के पिता बांका कचहरी में ही टाइपिस्ट का काम करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या उसके एक दोस्त ने ही कर दी है। पुलिस ने तत्काल आरोपी के माता पिता को हिरासत में लिया है। इधर घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया। पुलिस ने...