बांका, जून 23 -- बांका,निज संवाददाता। जिले के सदर अस्पताल में रविवार को मरीजों की संख्या में अचानक भारी इजाफा इमरजेंसी वार्ड में देखने को मिला। अस्पताल परिसर में कई मरीज उल्टी,दस्त,बुखार,सर्दी-खांसी जैसी बीमारियों से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार,यह स्थिति अचानक मौसम में आए हुए बदलाव के कारण उत्पन्न हुई है। भीषण गर्मी के बाद आई बारिश और फिर उमस भरी गर्मी से लोगों के शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इस संबंध में विशेषज्ञ एम.डी. चिकित्सक डॉ.महेंद्र दास ने बताया कि "मानसून की शुरुआत में तापमान और नमी में उतार-चढ़ाव होता है,जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। ऐसे मौसम में वायरस और बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं,जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।" उन्होंने सलाह दी कि लोग घर का बना ताजा खाना खाएं,अधिक पानी पीए...