मधुबनी, जुलाई 19 -- लदनियां। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी बैजनाथ यादव (55) की मौत शनिवार की सुबह बाबाधाम की राह स्थित बांका के जिलेबिया-अबरखा पथ पर हार्ट अटैक से हो गई। वे 16 जुलाई को मिर्जापुर से बाबाधाम के लिए बस से गए थे। उसमें गांव समेत आसपास के साठ कांवरिया सवार थे। शनिवार सुबह कांवर लेकर जत्थे के साथ वे जिलेबिया-अबरखा पथ पर बढ़ रहे थे। अन्य बम आगे या पीछे थे। इसी बीच अचानक उनकी सांस उखड़ने लगी। उन्होंने अपने ग्रामीण बम को फोन किया। बम के आने में कुछं देरी लगी। तबतक उल्टी सांसें चलने लगी। कांवरिया साथी कुछ सोच पाते तबतक उनकी मौत हो गई। एम्बुलेंस से उनको घर लाया गया। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र ललन यादव ने दी। उनके निधन पर संवेदना प्रकट करने वालों में पूर्व विधायक उमाकांत यादव, रामदेव यादव, रामचंद्र यादव, विष्णुदेव भंडारी, ध्यानी या...