बांका, नवम्बर 12 -- बांका, जीतेन्द्र कुमार झा। बांका जिले में मंगलवार को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ उत्साह दिखाया। सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों बांका, अमरपुर, धोरैया, बेलहर एवं कटोरिया के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। शुरुआती घंटों में ही जिस तरह मतदान का रुझान तेजी से बढ़ा, उसने यह संकेत दे दिया कि इस बार जनता लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने को तैयार है। पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में जिले में कुल मतदान प्रतिशत 59 दर्ज किया गया था। लेकिन इस बार दोपहर 3 बजे तक ही मतदान 60 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गया। शाम 6 बजे मतदान संपन्न होने के साथ ही कुल मतदान लगभग 70.19 प्रतिशत के आसपास पहुंच गया। यह स्पष्ट करता है कि इस बार मतदाताओं ने...