देवघर, अगस्त 13 -- देवघर। बिहार के बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में घायल ममलेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे, तभी करीब डेढ़ सौ की संख्या में लोग, जो बगल के गांव के बताए जा रहे हैं, हरवे-हथियार से लैस होकर गांव में घुस आए और जबरन जमीन पर कब्जा करने लगे। विरोध करने पर हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हिंसक हमले में ममलेश्वर प्रसाद राय, अर्जुन कुमार, सरोत्तम कुमार, सुरजीत राय, अभिजीत कुमार राय, जय किसन राय, शिव शंकर के अलावे कुल 10 लो...