बांका, अक्टूबर 30 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। बुधवार को बांका में भी चक्रवाती तूफान मोंथा का असर रहा। सुबह से ही आकाश में छाए घने बादलों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। सूर्यदेव दिनभर बादलों के साथ आँख-मिचौली खेलते रहे। कभी हल्की धूप निकलती, तो कभी गहरे बादलों की चादर ओढ़ सूरज यूँ गायब हो जाता मानो छुपा-छुपी का खेल खेल रहा हो। लेकिन शाम पांच बजे के बाद तेज हवा के साथ पूरे जिले में जमकर बारिश हुई जैसे सावन भादो की बारिश हो। मेघ का गर्जन व बिजली की चमक के बीच मुसलाधार बारिश से लोग सुरक्षित स्थान पर दुबक गए। इस बदलते मौसम ने जिलेभर में लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। बांका शहर के अलावा बेलहर, कटोरिया, बाराहाट, अमरपुर और धोरैया जैसे इलाकों में भी बादलों ने डेरा जमाए रखा। दोपहर बाद कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली, जिससे वातावरण और अ...