बांका, जून 12 -- बांका, एक संवाददाता। जिले में इन दिनों गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। बुधवार को भी तेज धूप और उमस ने लोगों की दिनचर्या को खासा प्रभावित किया। सुबह से ही सूरज की तपिश ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया। दोपहर में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और जरूरी काम से ही लोग बाहर निकले। गर्मी के चलते आमजनों के साथ ही खासकर, बुजुर्गों और कामकाजी वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अस्पतालों में भी हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। वहीं, बिजली कटौती और पानी की समस्या ने आम जनजीवन को और भी कठिन बना दिया है। इस बीच राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग ने शनिवार से जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी मानसून के सक्रिय ह...