बांका, मई 12 -- बांका, एक संवाददाता। पूरे जिले में इन दिनों प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। सुबह से ही सूरज की तीखी किरणें और तपती लू ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया। दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा पसर गया और बाजारों में भी चहल-पहल कम हो गई। गर्मी का असर जिले के हर तबके पर देखने को मिल रहा है। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और मजदूरी करने वाले लोगों को अधिक परेशानी हो रही है। खेतों में काम करने वाले किसान और निर्माण स्थलों पर कार्यरत मजदूर तेज धूप और लू के बीच अपने काम को किसी तरह अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान कई लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। जिले के अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्मी से संबंधित बीमारियों के...