बांका, अगस्त 20 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। जिले के कटोरिया प्रखंड को बिहार सरकार से एक बड़ी सौगात मिली है। मंगलवार को आयोजित बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटोरिया प्रखंड अंतर्गत मोथाबाड़ी पंचायत में प्रस्तावित बिहार विशेष शस्त्र पुलिस बल (बीएमपी) कैम्प की स्थापना को मंजूरी दे दी है। बीएमपी कैम्प की स्थापना कटोरिया अंचल के मौथाबाड़ी मौजा, थाना संख्या 96, खाता संख्या 204, खेसरा संख्या 2610 की कुल 46 एकड़ गैरमजरूआ भूमि पर किया जाएगा। मंजूरी के साथ ही अब चिन्हित जमीन पर जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने की संभावना है। इस निर्णय पर कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक कैंप नहीं, बल्कि सुरक्षा, विकास और रोजगार का केंद्र बनेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश ...