बांका, जून 5 -- बांका, एक संवाददाता। बुधवार दोपहर बाद बांका सहित आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह से चिलचिलाती धूप और उमस भरे माहौल के बाद दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए और हल्की रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत पहुंचाई। मौसम के सुहावने हो जाने से लोगों के चेहरे खिल उठे और आमजन ने राहत की सांस ली। सुबह से ही तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही थी और लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल थे। दोपहर होते-होते अचानक मौसम ने रुख बदला और ठंडी हवाओं के साथ आसमान में बादल मंडराने लगे। इसके बाद तेज हवा के साथ बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को थोड़ी बहुत असुविधा का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में घंटों तक बिजली नहीं रही, जिससे मोबाइल चार्जिंग, पंखे...