भागलपुर, जुलाई 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बांका के जयपुर में बांस गाड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट में जख्मी हुई महिला 60 वर्षीय अरुणा देवी की मायागंज स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के बेटे रामाकांत शर्मा ने शुक्रवार को मायागंज में बताया कि गुरुवार को दोपहर में ही मारपीट की घटना हुई थी। उसने बताया कि चाचा से जमीन को लेकर विवाद था। उसने बताया कि खुली जमीन पर बांस लगाने के दौरान ही उसके चाचा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी मां, पिता और भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बांका में प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी को मायागंज लेकर आए थे। गुरुवार की रात उसकी मां की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...