बांका, दिसम्बर 7 -- बांका, नगर प्रतिनिधि -: जिले में पिछले कुछ दिनों से तेज़ पछुवा हवा के लगातार बहने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जबकि इस ठंड नें जिलेभर के लोगों की दिनचर्या पर स्पष्ट असर डाला है। शुक्रवार कि रात से शुरू हुई ठंडी पछुवा हवा की रफ्तार शनिवार को भी जारी रही, जिसके कारण शनिवार को सुबह और शाम के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। सामान्यतः दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में जहां हल्की सर्दी रहती थी, वहीं इस बार पछुआ हवा ने ठंड को नए सिरे से तीखा कर दिया है। जबकि तेज़ हवा के कारण सुबह-सुबह सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम दिखाई दी। वहीं दफ्तर जाने वाले लोग, दैनिक मजदूर तथा छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ा। ठंड के कारण कई लोग सुबह के समय घरों से देर से निकलने को मजबूर हैं। कुछ जगहों पर निजी स्कूलों ने बच...